मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता मे विकास की गंगा बहाने वाले आम जनता के प्रधान जी का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने सम्मान करते हुए बधाई दी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि ग्राम सभा बरिस्ता के विकास कार्य को लेकर ग्राम सभा बरिस्ता के पूर्व प्रधान राजेश सिंह की चर्चा मानधाता क्षेत्र मे सुनने को मिलती है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि अपने ग्राम सभा के विकास को लेकर सतत प्रयासरत रहने वाले राजेश सिंह का मै स्वागत करते हुए बधाई देता हू / बताते चले कि ग्राम सभा बरिस्ता मे लगभग दो दशक तक राजेश सिंह ने प्रधानी का कार्यभार देखा है और इन दो दशक के दरम्यान ग्राम सभा बरिस्ता मे नाली, खंडजा, इन्टर लॉकिंग, सार्वजनिक शौचालय जैसे बुनियादी विकास कार्य तेजी से हुए है, पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने ग्राम सभा बरिस्ता के विकास कार्य के लिए सासंद, विधायक और जिला पंचायत प्रतिनिधि से लगातार संपर्क कर ग्राम सभा बरिस्ता मे विकास काम लाने का प्रयास करते रहते है, पूर्व प्रधान राजेश सिंह प्रधान पद पर न होने के बावजूद ग्राम सभा के विकास के लिए विकास योजना लाने के लिए मेहनत करते रहते है, इनके इसी सराहनीय सोच के चलते पूर्व प्रधान राजेश सिंह क्षेत्र मे अपनी अलग छवि और पहचान है ।