मानधाता (सुरेश यादव): मानधाता क्षेत्र मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद द्वारा विकास कार्य प्रगति पथ पर है, विकास कार्य का पूर्ण होना और नये विकास कार्य का शुभारंभ होने की रफ्तार तेज है, और विकास कार्य की यही रफ्तार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद को जनता के बीच लोकप्रिय बना रही है और जनता के बीच अशफाक अहमद ने विश्वास कायम किया है, ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के कार्यभार ग्रहण करने के बाद मानधाता क्षेत्र मे विकास कार्य का सिलसिला चल पड़ा तो अपनी रफ्तार मे लगातार चल रहा है, पानी की टंकी, खंडजा , इन्टर लॉकिंग, मानधाता ब्लाक परिसर मे शौचालय निर्माण, यात्री सेड , नाली निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य जनता के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रहा है। हाल ही मे ग्राम सभा ढेमा मे इन्टर लॉकिंग और नाली निर्माण कार्य शुरू किया गया है, ग्राम सभा ढेमा के लोगो द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रास्ते और पानी निकासी की समस्या से गांव के लोग परेशान थे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ग्राम सभा ढेमा का दौरा किया था और लोगो की समस्या को करीब से महसूस किया था, ग्राम सभा ढेमा के लोगो ने बताया कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की विकास को तरजीह देने वाली सराहनीय सोच के चलते गांव मे रास्ते को सुलभ बनाने के लिए इन्टर लॉकिंग और पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है मस्जिद से होते हुए पूर्व प्रधान के घर के आगे तक इन्टर लॉकिंग और नाली का निर्माण कार्य जारी है इसी तरह से सन्नाउल्लाह के घर से होकर धम्मूल के घर तक इन्टर लॉकिंग और नाली का निर्माण कार्य जारी है/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि जनता विकास कार्य मे सहयोग कर रही है और जनता चाहती है कि हमे अच्छे रास्ते और पानी की निकासी के लिए नाली बने, गांव की यही सबसे बड़ी समस्या है।