नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर है, यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, उनके पास से दो पिस्टल और गोला बारूद समेत कई चीजें बरामद हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुलगाम जिले के तोंगदोनू में सुरक्षाबलों की लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकियों से मुठभेड़ हो रही थी लेकिन इसी दौरान परिवार की अपील पर दोनों आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया।
आईजी कश्मीर पुलिस विजय कुमार ने इस बारे में बात करते हुए इस मामले की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि इस साल सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान 12 आतंकियों ने सरेंडर किया है। मालूम हो कि पिछले महीने भी जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के समक्ष एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया था। ये आतंकी पुलवामा के गुलशानपुरा का रहने वाला था और इसी साल 25 सितंबर के बाद से लापता था। आतंकी के पास से एक AK राइफल भी बरामद की गई थी।