पसौली: नगर के बुध बाजार रोड पर स्थित अशर्फी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के पुरातन छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोना काल के दौरान विद्यालय की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सभी ने आर्थिक योगदान प्रदान किया।इससे विद्यालय पर जो आर्थिक संकट है उससे काफी कुछ राहत मिली है। विद्या भारती से संचालित भारतीय संस्कृति को जीवित व प्रचलित रखते हुए ये विद्यालय कोरोना काल के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इससे उबरने के लिए विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को पचपन हजार की आर्थिक मदद प्रदान की।
सभी ने अन्य पूर्व छात्र-छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित किया है। सभी ने आगे बढ़कर इन भारतीय संस्कृति को बचाये रखे हुए इन विद्यालयों की आर्थिक मदद की अपील की है। आर्थिक सहायता करने वाले पूर्व छात्र-छात्राओं में नगर के पेट्रोल पंप स्वामी सुमित गोयल, सोमवीर सिंह,अभिषेक दुबे, अमित वार्ष्णेय, आनंद, आशीष दुबे, दीप्ति गोयल, दिनेश शर्मा, लव रस्तोगी, सचिन गुप्ता, श्वेता वार्ष्णेय, विमल किशोर, सचिन राणा, व्योम सिंघल आदि का आर्थिक सहयोग रहा। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य हरिओम द्विवेदी, संजीव पांडेय आचार्य जी, हरिओम शर्मा आचार्य जी आदि ने सभी विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।