LIFE STYLE : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे

पुराने वक्त में लोगों की एक दिनचर्या बनी हुई थी जिसमें खाने से लेकर सोने तक का एक फिक्स रूटीन था. अब घर में बड़ों से लेकर बच्चों के सोने का कोई वक्त नहीं रह गया है.
LIFE STYLE

क्या आपको मालूम है कि रात को आखिर कितने बजे तक सो जाना चाहिए. घर के बड़े बुजुर्गों ने हमेशा से रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की सलाह देते आए हैं. ऐसे भी समय पर सोना आपनी सेहत की रक्षा के लिए पहला कदम है.

LIFE STYLE

बहुत सारे लोगों को लगता है जब नींद आएगी तब सो जाएंगे. ऐसे में मोबाइल या कम्प्यूटर में देर रात तक लगे रहते हैं और काफी देर से सोते हैं इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि कबतक सो जाना चाहिए.

LIFE STYLE

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार एक वयस्क इंसान को रात में 10 से लेकर 11 बजे तक सो जाना चाहिए जबकि बच्चों को 9 से लेकर 10 बजे तक सोना फायदेमंद माना गया है.

LIFE STYLE

गहरी नींद के लिए इस समय सोना जरूरी है क्योंकि गहरी और पर्याप्त नींद आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

LIFE STYLE

कितने घंटे सोना चाहिए, ये सवाल सब पूछते हैं कोई कहता है कि मैं तो 5 घंटे सोता हूं .यह काफी नहीं है दरअसल हर इंसान को कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए.

LIFE STYLE

रात में 10 से 11 बजे तक सोना और सुबह 6 से 7 बजे तक उठने से आपको बहुत ताजगी महसूस होगी. काम करने की भी शक्ति रहेगी और दिमाग भी तेज दौड़ेगा.

LIFE STYLE

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पर्याप्त नींद बहुत ही जरूरी है रात को 9 से लेकर 10 बजे तक सोना और सुबह 6 बजे उठना लाभकारी है.

LIFE STYLE

रात को गैजेट्स से दूरी बनाने से आपको जल्दी नींद आएगी. मोबाइल और लैपटॉप को दूर कर कुछ किताबों को पढ़ने की आदत अच्छी होती है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in