मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता के बेहनौटी मे सड़क से मस्जिद तक पूर्व प्रधान राजेश सिंह की मांग पर बनकर तैयार हुई इन्टर लॉकिंग का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने ग्राम सभा बरिस्ता के विकास मे सहयोग का वादा किया। पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद विकास कार्य के लिए हमेशा आम जनता के लिए खड़े रहते है। पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि ग्राम सभा बरिस्ता के बेहनौटी पुरवा की समस्या को देखते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने इन्टर लॉकिंग दिया इसके लिए ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का बहुत आभारी हू, इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर भारत लाल गुप्ता, राम आसरे सरोज, मोहम्मद जाकिर, हाजी मोहम्मद अली, हामीद अली, रमेश बहादुर पटेल बीडीसी, मकबूल अहमद, प्रताप बहादुर पटेल, सुरेश पाल, मोहम्मद शमीम, सहित आसपास के लोग भारी संख्या मे उपस्थित थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मो आशिक, और अकरम अली की मेहनत काबिलेतारीफ रही इस सफल और शानदार कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने मो आशिक और अकरम अली की प्रशंसा करते हुए बेहनौटी के लोगो का आभार व्यक्त किया है।