बेंगलुरु: कनार्टक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने स्कूल पाठ्यक्रम से संबंधित बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक सरकार ने ब्राह्मण विकास बोर्ड की शिकायत के बाद कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों से सामग्री को हटाने का निर्देश दिया है, यह ब्राह्मण समुदाय के लिए “अपमानजनक” था। ब्राह्मण विकास बोर्ड ने शिकायत दर्ज की थी कि कक्षा 6 की पुस्तकों में पढ़ाई जाने वाली सामग्री में ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक बातें लिखी हुई है।
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने शिक्षा विभाग को ये निर्देश जारी किया है कि इस संबंध में शिक्षकों और विशेषज्ञों की एक समिति बनाकर कर कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रम तक की पुस्तकों में भी इस तरह के पाठक्रम की जांच की जाए। समिमि को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट भी देने और कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बता दें मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से शिकायत की थी और कहा था कि पुस्तक में लिखी सामग्री ब्राह्मण समुदाय के लिए अपमानजनक है। कर्नाटक की कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तक के अनुसार ‘होम’ और ‘हवन’ में ढेर सारा अनाज, दूध, घी और अन्य चीजें आहूति में डाली जाती है जिसके कारण भोजन की कमी हो गई थी। इस पुस्तक में ये भी लिखा है कि किसानों के पशुओं की बलि दी जाती थी। पुस्तक में लिखे ऐसे ही अन्य हिस्सों को उद्धृत करते हुए सुरेश कुमार ने अपने नोट कहा कि ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस प्रकार की सामग्री अनावश्यक रूप से लिखी गई है और यह उस वर्ग के बच्चों के लिए नहीं है जिनके लिए यह लिखी गई है।