पटना: बिहार की राजधानी पटना के सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल के परिसर में स्थित ललन के पिच मैदान में अचानक बम फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां आनन-फानन में दोनों बच्चों को गुरुगोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं बम फटने की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर स्थित ललन के पिच मैदान में जमीन के अंदर बम को छुपाया गया था, जहां खेलने के दौरान बम पर पैर पड़ते ही फट गया, जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि आस-पास के बच्चे रोज की तरह आज भी मैदान में खेल रहे थे। वही शुक्रवार को बम फटने से अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जख्मी बच्चे के मुताबिक वह खेल रहा था तभी अचानक से बम फटा और वो झुलस गया। उसके मुताबिक वहां पहले से किसी ने बम रख दिया था। फिलहाल इलाके में दहशत व्याप्त है।