बेहनौटी सड़क से मस्जिद तक इन्टर लॉकिंग बनकर तैयार
स्थानीय लोगो ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और बरिस्ता के पूर्व प्रधान राजेश सिंह का व्यक्त किया आभार
मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता के बेहनौटी पुरवा मे सडक से मस्जिद तक जाने के लिए रास्ता ठीक-ठाक नही था, जिससे स्थानीय लोगो को आवागमन को लेकर तकलीफ होती थी, स्थानीय लोगो ने इस समस्या को लेकर पूर्व प्रधान राजेश सिंह से मुलाकात की थी, बेहनौटी के लोगो की इस समस्या को लेकर पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद से मुलाकात की और बेहनौटी के लोगो की समस्या को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के सामने रखा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बेहनौटी के लोगो की समस्या को गंभीरता से लिया और पूर्व प्रधान राजेश सिंह की मांग पर बेहनौटी सड़क से मस्जिद तक आवागमन सुलभ बनाने के लिए इन्टर लॉकिंग बिछाने का निर्णय लिया, पूर्व प्रधान राजेश सिंह की मांग के चंद दिनो बाद ही बेहनौटी सड़क से मस्जिद तक इन्टर लॉकिंग बिछाने का काम शुरू हो गया और आज इन्टर लॉकिंग बनकर तैयार है, बेहनौटी निवासी अकरम अली, आशिक अली, मोहम्मद हारून, जलील अहमद, नन्हे भाई, अकबर भाई, इरशाद भाई , आजाद भाई, मुस्तकीम भाई, शब्बीर भाई, ने इन्टर लॉकिंग बिछाने पर खुशी व्यक्त करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और पूर्व प्रधान राजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्टर लॉकिंग बन जाने से आने जाने के लिए रास्ता सुलभ और बेहतर हुआ है, और हमे उम्मीद नही थी कि इतनी जल्दी हमारी समस्या का समाधान हो जायेगा, लेकिन पूर्व प्रधान राजेश सिंह के कहने पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने जिस तेजी से काम किया इससे यह प्रतीत होता है कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और पूर्व प्रधान राजेश सिंह जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्य करते है बेहनौटी के लोगो ने इस सक्रियता पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और पूर्व प्रधान राजेश सिंह की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम सभा बरिस्ता का बेहनौटी पुरवा ग्राम सभा के उत्तरी छोर पर ग्राम सभा के सीमा पर है जिससे इस पुरवा के विकास को लम्बे समय से नजरअंदाज किया जाता रहा है लेकिन पूर्व प्रधान राजेश सिंह के कार्यकाल के दौरान इस पुरवा मे रौनक लौटी और तेजी से विकास कार्य शुरू हुआ, पूर्व प्रधान राजेश सिंह ग्राम सभा बरिस्ता के साथ साथ बेहनौटी पुरवा के विकास को लेकर बहुत उत्साहित रहते है पूर्व प्रधान राजेश सिंह बेहनौटी के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक और सांसद से मुलाकात कर समय-समय पर समस्या बताते रहे और उसका नतीजा यह हुआ कि अलग अलग निधि से बेहनौटी मे तमाम तरह के विकास कार्य शुरू हो गये. आवागमन के लिए सड़क, खंडजा , पीने के पानी के लिए हैंडपंप, बिजली की व्यवस्था, जैसी बुनियादी सुविधा बेहनौटी के लोगो को मिलने लगी, बेहनौटी के लोगो के बताए अनुसार यह पुरवा बुनियादी सुविधा से कोसो दूर था लोग काफी परेशानी का सामना करते थे, लेकिन राजेश सिंह की सूझबूझ और विकास परख वाली सोच के चलते बेहनौटी बदला-बदला सा नजर आने लगा यही वजह है कि आज भी बेहनौटी के लोग पूर्व प्रधान राजेश सिंह के प्रधानी कार्यकाल की सराहना करते आज भी बेहनौटी की समस्या और विकास से संबंधित बात को लेकर पूर्व प्रधान राजेश सिंह से संपर्क मे बने रहते है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है बेहनौटी सड़क से मस्जिद तक इन्टर लॉकिंग का निर्माण / बतादे कि दौलत गंज बाजार से चलकर वाया बरिस्ता, उडी का डीह जाने वाली सड़क बेहद खराब और खस्ताहाल है जिसको लेकर पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने विधायक जीतलाल पटेल से मुलाकात की है और जल्द ही इस सड़क का कायाकल्प होने वाला है ।