मानधाता (सुरेश यादव): क्षेत्र के मशहूर मानधाता बाजार मे अब डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेन्टर की शुरुआत हो गयी है, कर्मप्रिय डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन आज भाजपा नेता कुन्दन सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह (गुडडन) ने किया, कर्मप्रिय सिंह (लिटिल ) भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे स्वर्गीय राकेश प्रताप सिंह के इकलौते सुपुत्र है, स्वर्गीय राकेश प्रताप सिंह भाजपा के समर्पित नेताओ मे थे और मानधाता सरकारी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर चलाते थे कौरोना काल के दौरान राकेश प्रताप सिंह का निधन हो गया, पिता की मृत्यु के पश्चात कर्मप्रिय सिह (लिटिल ) ने बाखूबी पुत्र धर्म निभाते हुए परिवार को सजोते हुए आम जनमानस के बीच स्वर्गीय राकेश प्रताप सिंह की छवि को बरकरार रखते हुए मेडिकल के कारोबार को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की शुरुआत कर दी, उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के नेता, समाजसेवी और पत्रकार भारी संख्या मे उपस्थित थे सभी लोगो ने लिटिल सिंह को बधाई दी ।