मुंबई मे प्रतापगढ़ स्नेह मिलन और कजरी महोत्सव

प्रतापगढ़ परिवार की मुबंई मे सराहनीय पहल

मुबंई (सुरेश यादव): प्रतापगढ़ परिवार द्वारा गोरेगांव पश्चिम के फ़िल्म सिटी रोड पर स्थित जे पी डेक्स बिल्डिंग में स्नेह सम्मेलन एवं कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतापगढ़ से जुड़े और मुंबई या इसके आस पास के उपनगरों में रहने वाले हर क्षेत्र के विद्वानों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और नई पीढ़ी का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार सुरेश मिश्र ने एक महिला के विरह वियोग की वेदना को कजरी के माध्यम से पेश कर खूब तालियां बटोरी। विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे गीतकार एवं गायक रवि त्रिपाठी ने पत्नी द्वारा पति को भेजी गई चिट्ठी को बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। प्रवचनकार अजय पांडेय ने कजरी के माध्यम से प्रतापगढ़ के हर प्रसिद्ध स्थानों की विशेषता को उकेरा। समारोह के अध्यक्ष,सेवानिवृत्त कमिश्नर कमलाशंकर मिश्र ने प्रतापगढ़ की उर्वरा मिट्टी में जन्मी उन महान विभूतियों का परिचय दिया जिनके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं थी। इस कार्यक्रम के आयोजक उद्योगपति दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रतापगढ़ के कोंहड़ौर बाजार में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। यहां पर शिक्षा का हब बनाने का प्रयास है। जिससे प्रतापगढ़ एवं आसपास के जिलों के बच्चों को तकनीकी एवं चिकित्सीय शिक्षा के लिए शहरों में न जाना पड़े। एक छत के नीचे सारी शिक्षा उपलब्ध हो।
कार्यक्रम के प्रायोजक डॉ अमर मिश्र ने कहा कि इसी तरह से सभी का सहयोग मिलता रहा तो इस परिवार का बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। वरिष्ठ वकील रमेश त्रिपाठी ने प्रतापगढ़ में बन रहे चिकित्सा महा विद्यालय का नामकरण सुप्रसिद्ध सन्त करपात्री महाराज के नाम पर कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। इस मौके पर श्रीकृष्ण त्रिपाठी,उद्योगपति अरुण मिश्र, विद्याधर मिश्र, सन्तोष पांडेय, लक्षमण द्विवेदी, एड्. राम प्रकाश पांडेय, डॉ हरीश तिवारी, कृपा शंकर पांडेय, राजेश मिश्रा, लल्लन पांडेय, राजेन्द्र त्रिपाठी, संतोष तिवारी, अनिल बारी, केके तिवारी, ज्योतिषाचार्य रामप्रसाद मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मिश्र, राकेश पांडेय, दिनेश सिंह, दिवाकर पांडेय, अतुल तिवारी, सुरेश तिवारी, मुकेश त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in