जौनपुर: आज जौनपुर के मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मल्हनी बाज़ार, राजा बाजार और अफलेपुर बाजार में स्वराज इण्डिया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले कृषि कानून की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लागू करने के लिए प्रदर्शन किया ।

जिसमें गोविंद मौर्य (उपाध्यक्ष जौनपुर ), अमर बहादुर (समन्वयक-जौनपुर), शैलेंद्र पाठक , विपिन कुमार और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

