मानधाता (सुरेश यादव): अवध नाथ धाम पर्वत पुर पर पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर 17 अगस्त को दोपहर दो बजे से महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर अवध नाथ धाम पर लगातार एक माह तक अखंड राम नाम कीर्तन चल रहा है, इसी तरह से क्षेत्र के प्रसिद्ध महड़ौर धाम उडी का डीह पर पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर 19 अगस्त को दोपहर दो बजे से महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया है, ग्राम सभा बरिस्ता के समाजसेवी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (मुखिया )द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महडौर धाम पर भंडारे का आयोजन 18 अगस्त को किया गया था जिसकी तैयारी चल रही थी और भंडारे का प्रचार-प्रसार भी सोशल मिडिया और होर्डिंग के जरिए शुरु कर दिया गया था, लेकिन ग्राम सभा गाजीपुर के मंगियाही मे समाजसेवी राजेन्द्र राठौर के घर पर एक दुखद घटना घट गयी, जिससे आसपास के क्षेत्र का माहौल शोकाकुल हो गया, 18 अगस्त को मंगियाही मे राजेन्द्र राठौर के यहा तेरही कार्यक्रम होने के वजह से भंडारे की 18 अगस्त की तारिख को बढाकर 19 अगस्त कर दिया गया है, अब भंडारा 19 अगस्त को होना सुनिश्चित हुआ है।