कारगिल युद्ध के महानायक कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव जी का बाजे गाजे के साथ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत

किसान कल्याण संघ ने नव नियुक्त प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियो को फूल मालाओं गुलाल एवं शाल श्रीफल से किया सम्मानित

रायपुर: परम वीर चक्र योगेंद्र यादव जी का स्वागत,किसान कल्याण संघ के द्वारा रायपुर एयरपोर्ट में बाजे गाजे के साथ फूल मालाओं से सुसज्जित कार्यक्रम स्थल वृंदावन हाल तक लाया गया जिसमें कार्यक्रम मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव जी द्वारा किया गया जिसमे आए हुए किसान कल्याण संघ के मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध के महानायक परम आदरणीय श्री कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव जी को फूल माला से स्वागत करने के पश्चात मुंबई से आए सौरभ सिंह जी को साथ में युवा यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव जी को एवं छोटे भाई इंजीनियर रघुवीर जी को फूल माला से सम्मानित किया गया।

किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों का भी माला से सम्मानित कर हमारे बीच उपस्थित किसान कल्याण संघ के सम्मान समारोह में आशीर्वाद मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा अपनी उद्बोधन में कहां की आए हुए किसान भाई बहनों को अपनी जोश भरी अंदाज में भारत माता की जय के साथ जय जवान जय किसान के नारे लगा कर शुरवात किए एक किसान बंजर जमीन की उपजाऊ को किस तरह बीज लगाकर उसमें मेहनत परिश्रम कर उपजाऊ करता है उसी प्रकार से बॉर्डर में जवान जो है भारतवासी की रक्षा करता है।

आज देश के शिखर ऊंचाई पर बॉर्डर में जवान तैनात है तो धरती मां की पुत्र कहे जाने वाले किसान आज हम सबको अनाज पैदा कर पेट भर रहा है आप समझ सकते हैं कि जय जवान जय किसान का नारा लाल बहादुर शास्त्री के मुखारविंद से जो बोला गया था आज पूरा विश्व लोहा मनवा कर किसान की उपजाऊ की गई चीजों को आज उपहार के रूप में ग्रहण कर रहे हैं आपको अवगत करा दें धरतीपुत्र किसान किसी भी चीज की उपजाऊ करने में माहिर है बशर्ते उसको व्यवस्था देना यह हमारे लिए एक प्रश्नवाचक चिन्ह है।

आपको अवगत करा दें जब तक किसान फसल उपजाऊ में समय-समय पर उनके लिए खाद, बीज ,दवा का उपलब्ध नहीं होगा पानी का उपलब्ध नहीं होगा तब तक कि उस किसान को उपजाऊ की गई चीजें का फसल जो दाम है वह नहीं मिल पाता इसीलिए आप सभी किसान कल्याण संघ के उस परिवार से जुड़े हैं अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए आप सभी एक उद्देश्य और लक्ष्य बनाकर चलें जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कोने में किसान भाई मजदूर भाई को आपका सहयोग मिलकर प्रशासन की जो योजना है उसको पहुंचा कर आप संगठन को एक नए कीर्तिमान स्थापित करके ऊपर ले जा सकते हैं इस प्रकार से आए हुए कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव जी ने अपनी बात रखी साथ में कैप्टन साहब ने अपनी आप बीती जानकारी भी लोगों को शेयर किया गया जिसमें उन्होंने 17 गोली जिस प्रकार से खाई थी पाकिस्तान से लोहा लेते हुए कारगिल महायुद्ध में उसको भाव विभोर से सुनते किसान एकदम चकित रह गए और अपनी उन्होंने एक बात और बताई इच्छा शक्ति दिन संकल्प लेकर अगर कोई भी काम करोगे प्रति आपकी जरूर प्रकार से आए हुए किसान कल्याण संघ के समस्त पदाधिकारी को एवं किसान भाई बहनों को अपने उद्बोधन कारगिल के महानायक परम आदरणीय योगेंद्र सिंह यादव ने कहा साथ में किसान कल्याण संघ के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभ कामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं आयोजन करता पप्पू घनश्याम यादव जी एवं पूरी टीम को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया साथ में आपको अवगत करा दें इसी प्रकार से आगामी कबीरधाम जिले में 10 सितंबर को पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष का शपथ समारोह का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें उन्होंने कैप्टन योगेंद्र सिंह ने आने का हमें पूर्ण आश्वासन दिया और आगामी इसी प्रकार से आयोजन होता रहे इस प्रकार से उन्होंने आशीर्वाद देकर अपने उद्बोधन में कहा आज के इस।

किसान सम्मान समारोह में हमारे बीच उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान कारगिल युद्ध के महानायक परम आदरणीय कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे बीच मुंबई से पधारे समाजसेवी सौरभ सिंह जी एवं छत्तीसगढ़ के युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश यादव जी साथ में इंजीनियर रघुवीर यादव जी साथ में किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जमुना देवी श्रीमौर जी राष्ट्रीय सचिव माधुरी केवर्त जी, किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव जी एवं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष खिलेशवरी मिथलेश जी, प्रदेश प्रमुख महासचिव भगवती मिरज जी,प्रदेश संरक्षक ललिता यदु जी ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका यादव जी , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देव सिंह साहू जी ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नंदकुमार जैन जी ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बिंदु यादव जी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजा कुंजाम जी, प्रदेश सचिव लक्ष्मी गंधर्व जी,प्रदेश संगठन मंत्री दिल कुमार रोहिदास जी , प्रदेश सहसचिव सत्येंद्र मित्रा जी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश कुमार यादव जी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संतोष लहरे जी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जानकी साहू जी ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रेम सिंह यादव जी एवं बस्तर संभाग से सुकमा जिला सरगुजा संभाग से जसपुर बिलासपुर संभाग से मुंगेली दुर्ग संभाग से खैरागढ़ रायपुर संभाग से अभनपुर इस प्रकार से 5 संभाग से किसान कल्याण संघ के प्रदेश पदाधिकारी एवं 33 जिला के साथ-साथ सभी ब्लॉक अध्यक्ष साथ में किसान भाई बहन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आज के इस बैठक में विशेष कर लगभग 90 लोगों का कार्यकरणीय का घोषणा किया गया एवं साथ में किसान कल्याण संघ के दिशा निर्देश के साथ-साथ नियमावली का भी घोषणा किया गया इस प्रकार से आज के इस कार्यक्रम में आए हुए समस्त किसान कल्याण संघ के पदाधिकारी एवं किसान भाई बहनों को सादर अभिवादन किया गया ।


छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in