गिरीश जगत बने श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

उपाध्यक्ष और महासचिव की जिम्मेदारी ओमप्रकाश बघेल और लतीफ मोहम्मद को मिली

देवभोग: छत्तीसगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देश एवं पर आज देवभोग श्रमजीवी पत्रकार संघ का बैठक देवभोग पत्रकार कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें देवभोग ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से देवभोग नगर के युवा पत्रकार गिरीश जगत को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया तो वही ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल महासचिव लतीफ मोहम्मद,कोषाध्यक्ष नागेश्वर मोरे,गजानंद कश्यप सोशल मीडिया प्रभारी, सहसचिव देवीचरण ठाकुर को चुना गया। अध्यक्ष बनाने के बाद गिरीश जगत ने बताया कि अब प्रदेश संगठन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैनर तले पत्रकारों के हित के लिए आवाज उठाकर लड़ाई लड़ी जाएगी पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है एवं हमेशा से पत्रकारों के समस्या को लेकर किसी भी तरीके से स्थानीय जनप्रतिनिधि या शान द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जाती हालांकि वर्तमान भूपेश बघेल की सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों को एक बड़ी सौगात प्रदान किए हैं लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर अब तक जो भांतियां फैलाई जा रही है उसे पर भी पहल करने के लिए प्रयास करूंगा एवं नगर के सभी पत्रकारों के हित में काम करने के लिए भरसक प्रयास करने का बात कहा । उक्त बैठक में प्रदेश सचिव मनमोहन नेताम,जिला महासचिव पुरुषोत्तम पात्र, वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी, वरिष्ट पत्रकार धनंजय बिहारी, उमेश यादव, चरण क्षेत्रपाल, जगदीश यादव मौजूद रहें।


छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in