कालाहांडी: कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा के उपाध्यक्ष और यदु न्यूज नेशन के प्रबंध निदेशक (एमडी) डाकेश्वर लहजल यादव के पिता विष्णु प्रसाद लहजल यादव का निधन हो गया है। देहांत के समय वह 61 वर्ष के थे। वह कुछ दिनों पहले पैरालिसिस के शिकार हो कर विशाखापट्नम के एक निजी अस्पताल में ईलाज करवा के घर लौटे थे। उनके पुत्र डाकेश्वर और पुत्रवधू, उनकी पत्नी सहित देहांत के समय उपस्थित थे। दिवंगत यादव एक धार्मिक, सामाजिक कार्यकर्ता और मित्र वत्सल व्यक्ति थे। उनकी मृत्यु ने धर्मगढ़ क्षेत्र में शोक की छाया डाल दी है।

