देवरिया: रमेश कुमार सिंह वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पूरवा चैराहे के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम पता राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 मंहगू प्रसाद निवासी-मोड़डीहा वीरचक पूरवा थाना धानीपुर जनपद गोण्डा बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 1 जुलाई2 2020 को राघव नगर के पास से एक स्कूटर की डिग्गी तोड़कर उसमें से 2 लाख रूपये एवं दिनांक 13 नवंबर 2020 को गगन होटल राघव नगर के पास से एक मोटरसाईकिल की डिग्गी तोड़कर उसमें से 1 लाख 50 हजार रूपये चुरा लिये गये थे। अभियुक्त के पास से कुल 7500रूपये बरामद हुए, जिसके संबन्ध में उसके द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों घटनाओं में उसके साथी प्रमोद पुत्र रामदेव सिंह निवासी-पनई पूरवा थाना धानीपुर जनपद गोण्डा एवं महेश कुमार पुत्र जुगुल दत्त निवासी-मूराडीहा दखिन पूरवा थाना धानीपुर जनपद गोण्डा द्वारा बाटे गये रूपयों में उसके हिस्से का बचा हुआ रूपया है एवं अपने साथियों के संबन्ध में बताया कि उसके उक्त दोनों साथी कुशीनगर जेल में निरूद्ध हैं, जिसके संबन्ध में जाॅच की जा रही है। इस प्रकार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से दिनांक 1 जुलाई 2020 को घटित घटना के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-391/2020 धारा-379 भादंसं एवं दिनांक 13 नवंबर 2020 को घटित घटना के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 831/2020 धारा-37़9 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।
उत्तरप्रदेश देवरिया ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

