मगधा यादव समाज सेवियों ने आमन्त्रित किया उड़ीसा विधायक मौसदी बाग को
देवभोग: मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है, महासमुंद जिले के बागबहरा में।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विधायक खलारी, सभापति श्री सुंदर यादव ब्लाक अध्यक्ष मगधा यादव समाज बागबहरा, विशिष्ट अतिथि होंगे श्री मौसदी बाग उड़ीसा धर्मगढ़ विधायक, श्री हितेश बगर्ती पूर्व विधायक खडीयार, श्री लंबोधर नियाल, श्री भरत राउत, एवं सम्मानित अतिथि श्रीमति धनमती यादव जिला सदस्य श्रीमती कल्पना यादव जनपद सदस्य श्रीमती खेम बाई यादव, सहकारी समिति अध्यक्ष श्रीमती बिंदेश्वरी यादव, पूर्व जनपद सदस्य सहति सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समाज सेवियों की उपस्थित होंगे। छत्तीसगढ़ पड़ोसी राज्य उड़ीसा के लोग प्रिय मिलनसार विधायक को आमंत्रण पत्र एवं श्रीफल भेंट किया समाज के पदाधिकारी श्री जयकुमार यादव चारगढ सह सम्पादक, श्री सुशील यादव ब्लाक अध्यक्ष श्री उमेश यादव जिला मीडिया प्रभारी।आमंत्रित स्वीकार करते हुए श्री मौसदी बाग ने कहा मैं बहुत खुश हूं।आज हमारी मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ में भी एकता और अखंडता संप्रभुता की ओर बढ़ रहे है मुझे गर्व है। मगधा यादव समाज एकत्रित होकर एकता स्थापित करेंगे सामाजिक राजनीतिक धार्मिकता की और विकासशील समाज बनायेंगे, हर हाल में हम पहुंचेंगे बागबहरा कह कर कहा ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन