नये संसद भवन का नाम डॉ अम्बेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने के लिये डॉ उदित राज ने किया मार्च
पटना: नये संसद भवन का नाम डॉ अम्बेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने के लिये डॉ उदित राज ने किया मार्च । यह मार्च नार्थ एवेन्यू एम फ्लैट पार्क से जंतर मंतर तक ले जाने का घोषित कार्यक्रम था। दिल्ली पुलिस ने डॉ उदित राज के नेतृत्व में जा रहे मार्च को नार्थ एवेन्यू से आगे नहीं बढने दिया ।

मौके पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज ने कहा कि – संसद की नई इमारत का नाम बाबा साहब के नाम पर रखे जाने से किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए।

जबतक सरकार इसकी घोषणा नहीं कर दे परिसंघ का आंदोलन जारी रहेगा । डॉ उदित ने आगे कहा कि इसके साथ ही नये परिसर में बाबा साहब की पचास फीट की एक मूर्ति भी लगनी चाहिये। देश के दलितों की भावना बाबा साहब से जुड़ी है ।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

