पटना: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय चार दिवसीय दौरा पर कल शाम अण्डमान निकोबार पहुँचे । इस दौरा में श्री राय माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे विकास विकास कार्यों को इस केन्द्र शासित प्रदेश में समीक्षा करेंगे ।

पहले दिन गृह राज्यमंत्री श्री राय राष्ट्रीय स्मारक पोर्टब्लेयर स्थित सेल्यूलर जेल पहुँचे जहाँ उन्होंने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के याद में बने स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया । इस राष्ट्रीय स्मारक में चल रहे कार्यों का अधिकारियों के साथ समीक्षा भी किया ।

इस दौरान श्री राय इस जेल के उस कक्ष में जाकर अमर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को सादर नमन किया जहाँ देश की आज़ादी के लिये उन्होंने अंग्रेजी शासन द्वारा अनेको यातना सही थी । श्री राय इस जेल के फाँसी घर सहित अंग्रेज़ी यातना का गवाह अन्य जगहों का भी देखा एवं वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर नमन किया जिनकी त्याग एवं बलिदान से देश आज़ाद हुया ।

पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation


Great advice! I’ll definitely be implementing some of these tips.