नई दिल्ली: वेस्पा जल्द ही इलेट्रिका आधारित नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था और कई देशों में बेचीं जा रही है। इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर भारत में ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, लेकिन कंपनी अभी इसके लिए पॉवरट्रेन पर काम कर रही है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते ट्रेंड को देखतें हुए कई बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार दिया है, ऐसे में स्कूटर क्षेत्र में अग्रणी वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने में पीछे नहीं रहना चाहती है। जिस वजह से कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जिसे आने वालों सालों में लाया जाना है। वेस्पा की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ग्राहकों के डिमांड को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, इसमें रेंज, सुरक्षा, कीमत आदि शामिल है। कंपनी के सीईओ ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सही पॉवरट्रेन की तलाश की जा रही है, वह कंपनी द्वारा निर्मित पॉवरट्रेन का उपयोग करने वाले हैं।

