शिवम सिह का नेशनल हाउसिंग बैंक के मैनेजर पद पर चयन

मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता के त्रिलोकी पुर पुरवा के होनहार छात्र शिवम सिह का चयन नेशनल हाउसिंग बैंक के मैनेजर पद पर होने पर ग्राम सभा बरिस्ता के लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है । त्रिलोकी पुर पुरवा के शिवम सिह बचपन से ही पढ़ाई मे बहुत तेज होनहार छात्र थे, मेधावी छात्र होने के कारण विद्यालय मे शिवम सिह हमेशा अच्छे अंक हासिल कर चर्चा मे रहे है । अफसोस की कुछ वर्षो पूर्व इनके पिता नागेंद्र प्रताप सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया, शिवम सिह के पिता की मौत के बाद आज के इस मंहगे दौर मे पढाई को अनवरत जारी रखना शिवम सिह के घर वालो के लिए एक चुनौती थी, लेकिन शिवम सिह के परिवार और सगे-संबंधीयो ने शिवम सिह को पढाई को लेकर निराश नही होने दिया और यथासंभव शिवम सिह के साथ खड़े रहे, कुछ माह पूर्व शिवम सिह का चयन भारतीय स्टेट बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पद पर हुआ था । चूंकि शिवम सिह ने नेशनल हाउसिंग बैंक के इस परिक्षा मे भी तैयारी के साथ बैठे थे इसलिए नेशनल हाउसिंग बैंक की परिक्षा मे सराहनीय अंक हासिल कर उत्तीर्ण हुए । नेशनल हाउसिंग बैंक मे चयन इसलिए और महत्वपूर्ण है क्योंकि इस परिक्षा मे समान्य कोटे की सिर्फ दस रिक्तिया ही थी उन दस लोगो मे शिवम सिह का चयन गौरवशाली है, और ग्राम सभा बरिस्ता के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है, बरिस्ता विकास मंच, सर्व समाज कल्याण सेवा संस्थान सहित ग्राम सभा बरिस्ता के सम्मानित लोगो ने भारी संख्या मे लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in