Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई, तगड़ा रहा कलेक्शन

करण जौहर बॉलीवुड में बेहतरीन पारिवारिक ड्रामा बनाते हैं और उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आज रिलीज हो गई. फिल्म की कहानी बहुत ही विविध पृष्ठभूमि वाले दो परिवारों की एक साथ आने और एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाने की कहानी है क्योंकि उनके बच्चों को प्यार हो जाता है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर मूवी दर्शकों को काफी पसन्द आ रही है. फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छे रिव्यूज मिल रहे है. फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी, इसे लेकर अपडेट आ गया है.

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर है क्रेज

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण जौहर लंबे समय बाद निर्देशन में लौटे है. ट्विटर पर यूजर्स इसे ‘पैसा वसूल एंटरटेनर’ बता रहे है. इसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी अहम किरदार प्ले कर रहे हैं. तोता रॉय चौधरी, आमिर बशीर, क्षिती जोग, अंजलि आनंद और चुरबू गांगुली की सह-कलाकार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बड़ी कमाई करने की उम्मीद है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन मूवी 12 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. गुरुवार की रात तक करीब 1 लाख टिकटे बिके है, जिससे 3-5 करोड़ की कमाई हो गई है. आज के दिन सुबह और दोपहर तक मूवी देखने के लिए ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 12-13% रही.

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी?

हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शाम और नाइट शोज में दर्शकों की भीड़ जुटेगी. कहा जा रहा है कि इसकी कमाई 14 करोड़ तक बढ़ सकती है. तो इसे मिलाकर कहा जा सकता है ओपनिंग डे पर मूवी 12-14 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है. वहीं, विक्की कौशल और सारा अली खान की मूवी जरा हटके जरा बचके ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ और सत्यप्रेम की कथा ने 10 करोड़ रुपये से कम का बिजनेस किया था. जबकि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मूवी तू झूठी मैं मक्कार ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई पहले दिन की.

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

जेनेलिया देशमुख सहित इन स्टार्स ने फिल्म की तारीफ की

जेनेलिया देशमुख ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर रिव्यू दिया. एक्ट्रेस ने लिखा, इस फिल्म में एक स्वप्निल स्टार कास्ट है.. @aapkadharam जी, जयाजी, @azmishabanal8 जी – उफ्फ, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती, मैं कल रात इतने रोमांचित दर्शकों के बीच थी.. @aliaabhatt आप जहां भी हैं, उसके पीछे कोई कारण है, क्योंकि आप बहुत अच्छी हैं, @रणवीरसिंह -अभूतपूर्व, पूरी फिल्म के दौरान मेरा दिल रहा .. पूरी स्टार कास्ट को भी बधाई, मैं @manishmalhotra05 आप एक जादूगर हैं जो हर चीज को इतना अच्छा बना देते हैं .. बधाई हो @inritamofficial और @apoorval972 और उन सभी के लिए जो इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा हैं. यह बिल्कुल पसंद आया. इसके अलावा रवीना टंडन, काजोल, एटली और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की प्रशंसा की. वहीं, जावेद अख्तर ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हाल के वर्षों में मैंने देखी सबसे मनोरंजक हिंदी फिल्मों में से एक है. यदि आपको हास्य और सशक्त भावनाएं पसंद हैं तो इसे अवश्य देखें.

फिल्म की कहानी क्या है?

फ़िल्म की कहानी की बात करें तो यह रॉकी (रणवीर सिंह) और रानी (आलिया भट्ट) की है. दो ऐसे लोगों की कहानी हैं, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. उनके परिवार वाले भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन उनके बीच प्यार का रिश्ता बहुत गहरा बन जाता है.वे दोनों जब शादी करने का फैसला करते हैं, तो दोनों यह तय करने के लिए कुछ समय के लिए एक-दूसरे के परिवार के साथ रहने का फैसला करते हैं कि शादी के बाद वे एक-दूसरे के परिवार के साथ तालमेल बिठा पाएंगे या नहीं.आख़िरकार शादी के लिए प्यार के साथ परिवार भी जरूरी है. आगे कहानी बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न से गुजरती है. क्या रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बरकरार रह पाएगी. यही फिल्म का मुख्य आधार है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in