श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 3 स्थानीय नागिरकों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी हमला बारामूला के पट्टन इलाके में हुआ है, जहां आतंकियों ग्रेनेड से हमला किया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ग्रेनेड फेंके थे, लेकिन स्थानीय नागरिक इसकी चपेट में आ गए। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया है और बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

