15 सितंबर तक प्रतापगढ मे जापान से पहुंच जायेगी कम्ब आईन मशीन
मानधाता (सुरेश यादव): विश्वनाथ गंज विधानसभा के अपना दल के युवा नेता और कमेरा समाज के लोकप्रिय व्यक्तित्व राजकुमार पटेल जल्द ही जिले के प्रतापगढ के किसान भाईयो के लिए फुल टैक्नोलॉजी से परिपूर्ण धान काटने की जापानी कम्बआईन मशीन ला रहे है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार पटेल द्वारा लाई जा रही जापानी कम्बआईन मशीन जिले के किसान भाईयो के बीच चर्चा का विषय बनी है। अपना दल के युवा नेता राजकुमार पटेल ने बताया कि 15 सितंबर को जापान से प्रतापगढ जापानी कम्बआईन मशीन आ जायेगी। राजकुमार पटेल ने बताया की मशीन चलाना बेहद आसान है फिर भी एक वर्ष तक के लिए जलाधंर पंजाब से कोई आपरेटर बुलाया जायेगा। इसके बाद जानकारी हो जाने पर अपने बीच का कोई किसान, मजदूर आपरेटिंग करेगा, अपना दल के युवा नेता राजकुमार पटेल ने बताया की इस जापानी कम्बआईन मशीन की कीमत लगभग एक करोड़ चौदह लाख रुपए है।
मशीन की दो साल की गारंटी है, मशीन की स्टोरेज क्षमता लगभग एक टन है। राजकुमार पटेल ने बताया की दस लीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने वाली यह जापानी कम्ब आईन मशीन एक घंटे मे लगभग चार बीघा धान की कटाई करेगी, अपना दल के युवा नेता मशीन देखने के बाद जब से इसका विडियो और जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल किए है जिले के किसान भाईयो के बीच यह मशीन चर्चा का विषय बनी है। ग्राम सभा टिकरी के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार पटेल का कम्बआईन मशीन लाने की सोच भले ही व्यवसायिक हो लेकिन कमेरा समाज के इस युवा की इस सराहनीय सोच ने जिले के किसान भाईयो को इस मशीन से राहत जरुर मिलेगी और साथ ही साथ समय की बचत होगी ।