असम : श्री शंकर सिंह को असम युवा परिषद् के उपाध्यक्ष नियुक्त करने से लोगो में खुशियों का लहर। श्री शंकर सिंह सामाजिक संगठन सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद् के राष्टीय अध्यक्ष भी है।इनका असम के हिंदीभाषी युवाओं में अलग एक पहचान समाजकर्मी के रूप में बना है। अब ये राजनितिक पार्टी असम गण परिषद् (AGP) के युवा परिषद् से जुड़ कर समाज सेवा करने हेतु राजनीती में कदम रखे है।

असम युवा परिषद् के अध्यक्ष श्री जीतू बोरगोहाई और असम गण परिषद् के उपाध्यक्ष श्री सुनील डेका के माध्यम से असम युवा परिषद् के उपाध्यक्ष की नियुक्ति पत्र श्री शंकर सिंह को असम गण परिषद् के अध्यक्ष और कृषिमंत्री श्री अतुल बोरा ने दिये।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

