पूजा यादव को मिली सहयोग राशि, बीटीसी की पढ़ाई होगी पूरी

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): प्रतापगढ के लालगंज तहसील ग्राम सभा रायचनपुर निवासी पूजा यादव बी टी सी की पढ़ाई कर रही इस वर्ष तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे रही है जिसकी फीस 41000 हजार रुपए है जिसमे वह किसी तरह 10000 हजार रुपए देकर अपना प्रवेश पत्र हासिल कर परीक्षा दे सकी अभी उसकी फीस 31000 हजार रुपए देना है लेकिन पारिवारिक समस्या इतनी जटिल है की वह फीस देने में स्मर्थ है पिता जी विकलांग है जिससे वह किसी भी तरह के आय के स्रोत नही कर सकते है और कोई परिवार में है नही यह समस्या जब यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ के संगठन के सामने आई तो वह संगठन के लोगों के सामने रखी जिससे कुछ सामाजिक लोगों ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाया इस तरह 3150 रुपए का सहयोग मिला यह राशि आज पूजा यादव को दिया गया पहले तो मैं उनको बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होने यह सहयोग राशि दिये है और आप सबसे निवेदन करना चाहता हूं आप सब लोग सहायता देने के लिए अपने हाथ बढ़ाए जिससे पूजा जी अपनी पढ़ाई को पूरा कर सके । यह राशि डा. साजन यादव व विनीत यादव के हाथों से दिया गया । यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव जी की टीम लगातार समाज के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है, समाज के रचनात्मक कार्य को अनवरत चलाए रखने की कोशिश की जा रही है, लोगो को शिक्षा के क्षेत्र मे सराहनीय सहयोग किया जा रहा है, एडवोकेट अशोक यादव, एडवोकेट गिरजा यादव एडवोकेट के के यादव के साथ साथ शिक्षक विकास यादव के सराहनीय प्रयास से यादव समाज के अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षक, व्यापारी और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के साथ-साथ समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े स्वाजातीय बंधुओ का भरपूर सहयोग जारी है और यदुवंशी महासभा प्रतापगढ मे स्वाजातीय बंधुओ के लिए उम्मीद बनकर उभरा है ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in