Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी संग लड़ाई की खबरों पर ‘सई’ ने तोड़ी चुप्पी, कहा….

उन्होंने कहा, मैं लगातार असफलताएं देखकर आई हूं. अपने लक्ष्य के प्रति लगातार काम करने के बाद सफलता मिली है और मैंने इस यात्रा में अपने काम के प्रति ईमानदार रहना सीखा है. शो से निकलने के बाद सई कुछ लोगों को काफी मिस कर रही हैं. इसपर उन्होंने कहा, मैं अपने दोस्तों को, अपने फैंस के साथ मेरे जुड़ाव को याद करूंगी. हर दिन किसी ऐसी चीज़ पर काम करना जिसे मैं वास्तव में पसंद करती हूं, और आनंद लेती हूं, मैं उसे सबसे ज्यादा मिस करूंगी. मेरी प्रोडक्शन टीम, मेरे दोस्त जो पहले ही शो से बाहर हो गए थे, मिताली नाग, योगी और मैं निश्चित रूप से किशोरी मैम को मिस करने वाली हूं. मैं अभी भी उनमें से बाकी लोगों के साथ घूमती हूं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in