देवभोग के रिहायशी इलाके में घुसा हाथी, आमजनों में दहशत का माहौल

देवभोग: देवभोग में आज सुबह हड़कंप की स्थिति उस दौरान निर्मित हो गई, जब कुछ लोगों ने हाथी को रिहायशी इलाके में विचरण करते देखा । आनन फानन में सूचना वन विभाग को दिया गया । वही हाथी आने की खबर मिलने के बाद उसे देखने के लिए नेशनल हाईवे में आमजनों की भीड़ उमड़ गई । देखते ही देखते पूरा नेशनल हाईवे भीड़ से घीर गया । वही सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी का निगरानी कर रही है । विभाग के इंदागांव देवभोग के वन परीक्षेत्र अधिकारी छबिलाल ध्रुव ने बताया कि एक हाथी देवभोग के रिहायशी इलाके में घुस गया हैं । सूचना पर हमारी टीम हाथी का निगरानी कर रही हैं । वही तहसीलदार जयंत पटले ने कहा कि मुनादी करवाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घर से बाहर ना निकले । वहीं वन विभाग के साथ ही राजस्व और पुलिस की टीम भी मौके पर मुश्तेद हैं ।तीन दिन से परीक्षेत्र में विचरण कर रहा हैं हाथी-: यहां बताना लाजमी होगा कि तीन दिन पहले से हाथी इंदागॉव, देवभोग वनपरिक्षेत्र के अंतिम छोर में बसे बरही के जंगल में हाथी घूम रहा था । वही दाबरीभाटा के ग्रामीणों की माने तो उन्होंने सोमवार की देर रात हाथी के चिंगाड़ने की आवाज सुनी थी, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया था । ग्रामीणों ने रतजगा कर पूरी रात काटा था । वही ग्रामीणों ने हाथी पाव का फोटो भी खींचा हैं । ग्रामीणों के मुताबिक हाथी पूरी रात बरही से लगे गांव दारबीभाटा के जंगलों में विचरण करता रहा । ग्रामीणों की माने तो

हाथी अपने दल से बिछड़ गया था, और वह ओडिसा से आकर छत्तीसगढ़ की सीमा में घुस गया । तीन दिनों तक जंगल से होते हुए वह रास्ता भटककर देवभोग के रिहायशी इलाके में घुस गया । ज्ञात हो कि इस हाथी को भगाने के लिए ओडिसा और इंदागांव परीक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर उसे भगाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों प्रदेश की टीम को सफलता नहीं मिली ।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in