जिला कांकेर में डडसेना भवन में आयोजित कार्यक्रम में किसान कल्याण संघ का सर्वे संबधित जानकारी वेलेंटियर, सुपरवाइजर को दिया गया

कांकेर: किसान कल्याण संघ के द्वारा आज जिला कांकेर के डडसेना भवन में आयोजित सर्वे संबंधित एवं किसान कल्याण संघ के 15 उद्देश्यों को जानकारी देकर वालंटियर, सुपरवाइजर को अवगत कराया गया किसान कल्याण संघ के इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव जी एवं महिला प्रकोष्ठ भगवती मिरज जी साथ में जिला अध्यक्ष नंद कुमार जैन जी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री पद्मिनी रजक जी ,जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष महावीर नाग, एवं महिला प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सविता कुलदीप एवं जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष योगेश सोनकर एवं मीडिया प्रभारी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं वॉलिंटियर सुपरवाइजर की उपस्थिति में किसान कल्याण संघ का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में विशेष कर आए हुए वालंटियर ,सुपरवाइजर को सर्वे संबंधित पूर्ण जानकारी देकर लगभग 10 लोगों का सर्वे बुक को भी जमा किया गया एवं बहुत लोगों को आईडी कार्ड वितरण भी किया गया।

इस प्रकार से इस कार्यक्रम का समापन हुआ आगामी 25 जुलाई तक किसान कल्याण संघ के समस्त सर्वे बुक को कंप्लीट कर जमा करने के लिए सभी को कहा गया साथ में किसान कल्याण संघ का आगामी योजना संबंधी जो भी कार्य शैली है उसको संपादित करने के लिए भी कहा गया आज के इस मीटिंग बैठक में विशेषकर सभी जिला अध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष के साथ-साथ वेकेंटियर, सुपरवाइजर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे आप सभी ने किसान कल्याण संघ को समय दिया इसके लिए आप सब का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष पप्पू यादव जी ,महिला प्रकोष्ठ भगवती जी एवं जिला अध्यक्ष नंदकुमार जी, सुश्री पद्मिनी जी इस प्रकार से समस्त जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे।


छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in