Gadar 2 की कहानी जानने के लिए हैं बेसब्र, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग, झट से बुक करें टिकट

सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. अनिल शर्मा और जी स्टूडियोज समर्थित यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अब खबर है कि जल्द ही गदर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है. ऐसे में आप भी ऑनस्क्रीन तारा सिंह और सकीना की लव केमिस्ट्री देखना चाहते हैं, तो बिना देर किये इस बुक कर लें.

इस दिन से शुरू होगी गदर 2 की एडवांस बुकिंग

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो गदर 2 की एडवांस बुकिंग 28 जुलाई से शुरू हो रही है, इसी दिन आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज होगी. आज फिल्म का नया गाना ‘खैरियत’ रिलीज हुआ. तीन मिनट से अधिक लंबे ट्रैक में हमें सनी देओल और अमीषा पटेल के जीवन की एक झलक मिलती है, इस सॉन्ग में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में भावुक सनी देओल (तारा सिंह) एक पत्र पढ़ते हुए पहाड़ों और नदियों को पार करते हुए बस के ऊपर यात्रा करते नजर आ रहे हैं. घर वापस आकर, अमीषा (सकीना) अपने बेटे के लिए प्रार्थना करते हुए भावुक हो जाती है. दूसरी ओर, उनका बेटा उत्कर्ष (चरणजीत), जो अब बड़ा हो गया है, अपने परिवार के साथ बिताए सुखद समय को याद करता है. हालांकि वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि चरणजीत अपने परिवार से कैसे अलग हो गया.

गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा ने मचाया था धमाल

तारा और सकीना की प्रेम कहानी के जादू और पुरानी यादों को वापस लाते हुए, फिल्म की टीम ने हाल ही में प्रतिष्ठित चार्टबस्टर, ‘उड़ जा काले कावा’ को फिर से रिलीज किया था. कुछ ही समय में यह गाना विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा और इसे फैंस से जबरदस्त प्यार मिला. इस गाने को बेहद कुशल शबीना खान ने कोरियोग्राफ किया है. ऑरिजनल सॉन्ग को संगीत सम्राट उदित नारायण और अलका याग्निक द्वारा गाया गया था,

गदर 2 के बारे में

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. गदर 2 का टीजर संकेत देता है कि कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां कहानी गदर: एक प्रेम कथा में समाप्त हुई थी और फैंस को घर आजा परदेसी गाने का एक रिपराइज वर्जन भी सुनने को मिला था. हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था. वीडियो की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देख सकते हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है.

क्या होगी गदर 2 की कहानी

गदर 2 प्रमुख रूप से तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के बीच अटूट पिता-पुत्र के रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे उनके माता-पिता प्यार से ‘जीते’ कहते हैं. भूमिका एक बार फिर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा द्वारा दोहराई जाएगी, जो इस बार बड़े हो चुके हैं और भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in