देवरिया (अशुतोष यादव): मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के क्रम में निर्धारित तिथिवार रूपरेखा के अनुसार आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा० ) देवरिया कार्यालय परिसर में बस / ट्रक / ऑटो / ई-रिक्शा के पदाधिकरियों तथा चालको / परिचालकों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्याक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देवरिया द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से उद्धबोधन किया गया। उपस्थित चालकों/परिचालकों को वाहनों मार्ग पर संचालन करते समय वाहनों को तकनीकी रूप से फिट रखने तथा वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन संचालन हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में रॉग साइड / सीट बेल्ट / ओवरलोडिंग तथा ओवरटेकिंग के संबंध में जागरूक किया गया। उपस्थित चालकों/परिचालकों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत रू0 5 लाख का बीमा प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया। प्रत्येक चालको / परिचालकों को सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर में निकटतम अस्पताल पहुँचाने के संबंध में तथा ऐसे नेक आदमी को राज्य सरकार द्वारा रू0 5000/- से पुरस्कृत किये जाने के संबंध में जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम में अनिल कुमार तिवारी यात्रीकर अधिकारी, बस / ट्रक / ऑटो / ई-रिक्शा के पदाधिकारी अजय त्रिपाठी (अध्यक्ष), भूपेन्द्र मिश्रा, दिवाकर तिवारी, संजय कुमार सिंह, जयेन्द्र द्विवेदी, परमेश्वर पटेल, कामाख्या तिवारी तथा कार्यालय के लिपिक दानवीर सिंह, आदि उपस्थित रहें।