किसी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे सलमान खान, फ्रॉड करने वालों पर लेंगे लीगल एक्शन

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और समर्थ अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. सलमान भारतीय फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, और फ़िल्म निर्देशक हैं. इन दिनों एक्टर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे है. इसके अलावा भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमें कैटरीना कैफ है. खबरें है कि इसमें शाहरुख खान कैमियो रोल निभाएंगे. इस बीच एक्टर और उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने एक बयान जारी किया है कि वे फिलहाल किसी फिल्म के लिए अभिनेताओं को कास्ट नहीं कर रहे है.

सलमान खान ने जारी किया एक बयान

दरअसल, सलमान खान ने एक आधिकारिक बयान अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके लिखा हुआ है कि, “यह स्पष्ट किया जाता है कि वर्तमान में मिस्टर सलमान खान या सलमान खान फिल्म्स किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. हमने अपनी भविष्य की कोई भी फिल्मों के लिए कास्टिंग एजेंट्स को नहीं रखा है. कृपया इस उद्देश्य के लिए आपको प्राप्त होने वाले किसी भी ईमेल या संदेश पर विश्वास न करें. किसी भी पक्ष द्वारा मिस्टर खान या सलमान खान फिल्म्स के नाम का अनधिकृत रूप से उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ऑफिशियल नोटिस.

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

लोग पूछ रहे ये सवाल

सलमान खान के ऐसा पोस्ट करने के पीछे वजह क्या है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट कर यही जानना चाहते है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या हो गया सर. एक यूजर ने लिखा, कही कोई फ्रॉड तो नहीं हो गया. कई यूजर्स इसपर टाइगर 3 को लेकर भी कमेंट कर रहे है. बता दें कि साल 2011 में एक्टर ने अपनी फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी, सलमान खान फिल्म्स की स्थापना की. बैनर के तहत निर्मित पहली फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ थी और अबतक इसने बजरंगी भाईजान, हीरो, ट्यूबलाइट, रेस 3, लवयात्री, नोटबुक, भारत, कागज, दबंग 3, राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई जैसी फिल्में बनाई है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी उनके प्रोडक्शन हाउस से बनी थी.

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. फिल्म 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, रघव जूयल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, तनिकेल्ला भरनी, जगपति बाबू हैं. साउथ एक्टर राम चरण भी फिल्म क एक गाने में नजर आए थे. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और इसका निर्माण सलमान खान फिल्म्स ने किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मुंबई, हैदराबाद और लद्दाख जैसी जगहों पर पूरी हुई है. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था.

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान की फिल्में

इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान की आने वाली फिल्मों में टाइगर 3 है. यह फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त होगी. कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ, मनीष शर्मा निर्देशित यह फिल्म दिवाली 2023 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा एक्टर वह सूरज बड़जात्या की प्रेम की शादी और निर्देशक अली अब्बास जफर के अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. खबरें है कि उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के साथ एक फिल्म भी साइन की है, जिसका निर्देशन विष्णु वर्धन करेंगे.

सलमान खान ने इन फिल्मों में किया है काम

सलमान खान ने बॉलीवुड में अनेक लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है और उन्हें “बॉक्स ऑफिस के बादशाह” के रूप में भी जाना जाता है. कुछ उनकी लोकप्रिय फिल्में हैं: ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘करन अर्जुन’, ‘दबंग’, ‘बाजरंगी भाईजान’, ‘टाइगर जिंदा है’, और ‘भारत’, हैलो ब्रदर, किक, सुल्तान, रेस 3, दबंग 3, रेडी, चोरी-चोरी चुपके चुपके, बीवी नंबर 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ है, हम तुम्हारे है सनम, मुझसे शादी करोगे, वान्टेड, नो एंट्री, जुडवां, अंदाज अपना अपना, जीत, औजार जैसे फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में कैमिया रोल निभाया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in