असम: आम आदमी पार्टी का वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिला इकाई का 7 न० कपिली एम्एसी समस्ति का कार्यालय का उद्घाटन माझ बस्ती में श्री कार्तिक बे कार्बी आंगलोंग आप के जिला सचिव ने की तथा खेरनी चाराआली में बैनर पोस्टर लगाई।

उक्त सभा में कार्बी आंगलोंग आप के अध्यक्ष श्री मिंटू पातर मुख्य अतिथि रहे तथा श्री नंदजी यादव 7 न० कपिली एम् ए सी समस्ति के अध्यक्ष और सचिव अमरजीत यादव के सहयोग से कार्यालय की उद्घाटन की गयी।

श्री नन्दजी यादव ने श्री पवन कुमार एम् ए सी (काक )पर आरोप लगाते हुवे बोले की समस्ति में किसान के पाने वाला सरसो, आलू , गेहू, धान का बीज, दवा छिटने वाला मसीन को गरीब किसान में बितरण न कर के सिर्फ बीजेपी कर्मी को देते है और समस्ति में टॉयलेट और प्रधान मंत्री आवास योजना में हो रहे भस्टाचार पवन कुमार एम् ए सी के इशारे पर की जा रही है। जनता को जागरूक अब आप पार्टी वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिला में घर घर जा के करेगी और पवन कुमार एम् ए सी की पोल खोलेगी।
आसाम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथ्वी राज यादब के रिपोर्ट Yadu News Nation

