लव जिहाद के बढ़ते घटना के विरोध में स्फूर्त देवभोग क्षेत्र रहा बंद

देवभोग: गरियाबंद जिले के छुरा व मैनपुर में लव जिहाद की घटना को लेकर आज देवभोग के ह्रदय स्थल पर स्थित गांधी चौक पर सर्व हिंदू समाज के लोग एकत्रित होकर घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी कर विरोध किया।

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सर्वप्रथम क्षेत्र के सभी समाज प्रमुखों के सहयोग से आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सभा में उपस्थित समाज प्रमुखों ने लव जिहाद के मामले में विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी गौरी शंकर कश्यप एवं विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुभाष दौरा के साथ ही सभी समाज प्रमुखों में आदिवासी समाज से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, भागीरथी मांझी, रामरतन मांझी, हलमन धुर्वा, यादव समाज से प्रांताध्यक्ष केनू राम यादव, मगधा यादव समाज जिला अध्यक्ष धनमती यादव, सुशील यादव ब्लॉक अध्यक्ष, हेजु राम साहू ब्लॉक सभापति,लुद्रास साहू, माली समाज से शोभा चंद्र पात्र,अग्रवाल समाज से राकेश अग्रवाल, मयूर भट्टर,बसंत यादव सभापति लाटापारा,कन्हाई यादव खंड सचिव, पवन यादव, नरोत्तम यादव,विनोद यादव, परीक्षित यादव, फूलचंद यादव, मोहन यादव,कुंजोराम यादव, भुजोराम यादव,गोपी यादव,सीताराम यादव, निरंजन यादव, चुलेश्वर यादव, मनीष यादव,हेमलाल यादव,श्री मुखो यादव सभापति कु. खूर्द, रूपचंद यादव उपसभापति,चेतन यादव, मुरली यादव, गजेंद्र यादव,दिनेश यादव,उजल यादव, पियूष यादव, विष्णु यादव,गुलाब यादव सभापति झाखरपारा,चरण यादव,रघु यादव, परमेश्वर यादव, गगन बिहारी यादव,विनोद यादव, जदू चदनी यादव, सहदेव यादव, दुर्योधन यादव,शिवराज यादव,डॉ खोयेंद्र कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग उपस्थित रहे। इस बंद का समर्थन करने के लिए सभी फुटकर एवं बड़े व्यवसायियों ने भी दिन भर अपने दुकान बंद रख इस विरोध का पूर्ण समर्थन दिया। विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में आयोजित यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1 दिन पूर्व ही सभी समाज प्रमुखों से चर्चा करके एवं उनसे इस लव जिहाद के बढ़ते घटना के विरोध में पूर्ण समर्थन का आग्रह किया। जिसका संपूर्ण हिंदू समाज के पदाधिकारियों एवं लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर समर्थन दिया। सभा में उपस्थित सभी समाज के प्रमुख ने अपने अपने वक्तव्य में इस लव जिहाद के बढ़ते घटना के विरोध में जमकर अपनी भड़ास निकाली। सभा की समाप्ति के पश्चात विहिप,सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विरोध में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in