अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी मांगेगी मालती देवी, सदमे की वजह से अपने दोनों पैर खो देगी छोटी अनु

स्टारप्लस का फेवरेट सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक इन-दिनों काफी एंटरटेनिंग बना हुआ है. एक तरफ जहां अनुपमा अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका जा रही है. वहीं छोटी अनु की तबीयत काफी खराब हो गई है, जिसकी वजह से अनुज का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपनी बेटी को इस हाल में नहीं देख पा रहा है. अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है, जहां सभी सदस्य उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

अनुपमा सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में, हमें एक बड़ा मोड़ देखने को मिल सकता है, जब अनुपमा, मालती देवी और नकुल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और यह देखा जा सकता है कि मालती देवी (अपरा मेहता) रोने लगती है और अनुपमा (रूपाली गांगुली) से माफी मांगती है और पछतावा भी करती है. हम मालती देवी को यह कहते हुए देखते हैं कि मां वह शक्ति है, जो हमेशा अपने बच्चे की रक्षा करती है, और वह उस शक्ति को समझकर अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकती है, और आज, वह चाहती है कि अनुपमा भी ऐसा ही करे. मालती देवी अनुपमा को कॉनट्रैक्ट से मुक्त कर देगी. ऐसे में एक बार फिर ऐसा देखने को मिल सकता है कि अनुपमा छोटी अनु की जिंदगी की वजह से अपना करियर कुर्बान कर देगी.

छोटी अनु खो देगी अपने पैर

अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स पर देखेंगे कि सदमे के कारण छोटी अनु अपने पैर खो देगी. इस मोड़ के बाद अनुज अपनी बेटी को इस हालत में नहीं देख पाएगा और रो-रोकर बुरा हाल कर लेगा, लेकिन अनुपमा हार नहीं मानेगी और छोटी अनु के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. बता दें कि अनुपमा शो टेलीविजन पर सबसे ज्यादा चलने वाला शो है और दर्शक अनुपमा यानी रूपाली गांगुली को इतना प्यार और सम्मान देते हैं कि पूरी दुनिया उन्हें अनुपमा के नाम से जानती है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in