अभिषेक मल्हान-मनीषा रानी की दोस्ती देख क्यों फैंस को आ रही सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की याद, कह रहे ये बात

सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 शुरुआत में भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब फैंस को घर के अंदर की लड़ाई और कुछ लवस्टोरीज देख काफी ज्यादा मजा आ रहा है. उन्हें अभिषेक और बेबिका की लड़ाई हो या फिर मनीषा संग उनकी दोस्ती सभी काफी एंटरटेनिंग लग रही है. ऐसे में वीकेंड का वार में सलमान खान ने अनाउंस किया कि कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ये शो दो हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है.

मनीषा-अभिषेक की जोड़ी देख फैंस को आ रही सिड और शहनाज की याद

बिग बॉस ओटीटी के घर के अंदर एक सच्ची जोड़ी देखने को मिल रही है, जो गेम के अलावा भी एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े है. सभी घरवाले अगर इन-दोनों को किनारा भी कर देते हैं, फिर भी ये एक दूसरे संग रहते हैं. इनकी तीखी नोकझोक कहें या फिर साथ बैठकर बात करना सभी दर्शकों को खूब भा रहा है. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि बिहार की मनीषा रानी और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की है. फैंस दोनों को प्यार से ‘अभीषा’ कह रहे हैं और स्टार्स की ट्विनिंग देख सभी को बिग बॉस 13 की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की याद आ रही है. यूजर्स चारों की तुलना कर ढेर सारी रील्स भी बना रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by its relatable (@its_relataable)

View this post on Instagram

A post shared by Aru (@apcreation58)

शहनाज की तरह डायलॉग बोलती दिखी मनीषा रानी

दरअसल शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला जिस तरह बिग बॉस 13 में एक दूसरे की केयर करते थे. जैसे सना सिड के बालों का मसाज करती थी. घंटे एक दूसरे संग बैठकर बात करना… छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से झगड़ना… साथ ही जो लोग सिड को कुछ कहते थे, तो कैसे सना उनके लिए खड़ी होती थी और उन्हें गेम से ज्यादा सिड की चिंता होती थी. ये सब क्वॉलिटी फैंस को मनीषा और अभिषेक की जोड़ी में देखने को मिल रही है. मनीषा भी इसी तरह अभिषेक का ऐसे ही ख्याल रहती है. उन्हें एक डायलॉग भी बोलते हुए देखा गया, जो हुबहु शहनाज की याद फैंस को दिला रहा था. मनीषा ने कहा था, ”मैं फाड़ के रख दूंगी..अगर किसी ने तुम्हे कुछ भी कहा तो.” बता दें कि शहनाज ने भी सिड के लिए कहा था, ”मैं फाड़ के रख दूंगी सबको अगर कोई भी आया.. मुझे गेम नहीं जीतना है… मुझे तुम्हें जीतना है.”

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@hinakhan67693)

View this post on Instagram

A post shared by its relatable (@its_relataable)

View this post on Instagram

A post shared by CHAI LOVER GIRL (@chaiilover85)

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in