कार्तिक-कियारा की फिल्म का नहीं चला जादू

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ओपनिंग डे पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. साथ ही क्रिटिक्स ने भी अच्छी रेटिंग दी. ऐसा कहा जा रहा था कि ईद की छुट्टी की वजह से सत्यप्रेम की कथा पहले दिन अच्छा कमाई करेगी. हालांकि फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस में विफल रही. आइये जानते पहले दिन कियारा कार्तिक की लवस्टोरी ने कितनी कमाई की.

सत्यप्रेम की कथा ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

विदवान्स द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा में कियारा-कार्तिक के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया मुख्य भूमिका में है. Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यप्रेम की कथा ने ओपनिंग डे पर 8.5 -9 करोड़ का कलेक्शन किया. ऐसा कहा जा रहा है कि ये लवस्टोरी वीकेंड पर रफ्तार पकड़ सकती है.

सत्यप्रेम की कथा हुई ऑनलाइन लीक

सत्यप्रेम की कथा रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. एचडी क्वॉलिटी में कार्तिक की फिल्म कई साइट्स पर मौजूद है. मूवी तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और movierulz सहित अन्य पायरेसी-आधारित वेबसाइटों पर लीक हुई है. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज़ पायरेसी वेबसाइट हैं, जो लेटेस्ट रिलीज को लीक करती हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म रिलीज़ के पहले दिन ही लीक हो गई हो. आदिपुरुष, कैरी ऑन जट्टा 3, द केरल स्टोरी, जरा हटके जरा बचके, पोन्नियिन सेलवन-2, किसी का भाई किसी की जान, शकुंतलम, भोला, भेड़, ज़्विगटो, तू झूठी मैं मक्कार, सेल्फी और पठान जैसी कई फिल्में हैं, जो रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी.

सत्यप्रेम की कथा का रिव्यू

फ़िल्म की कहानी अहमदाबाद के सत्तू (कार्तिक आर्यन) की है, जो एलएलबी की पढ़ाई में फेल हो चुका है. उसके पास कोई काम नहीं है. उसके पिता (गजराज राव) के पास भी कोई काम नहीं है. जिस वजह से दोनों बाप बेटे मिलकर घर का काम करते हैं, जबकि मां (सुप्रिया) और बहन (शिखा) काम करके घर खर्च चलाती हैं. निठल्ले होने की वजह से सत्तू की शादी नहीं हो रही है और सत्तू का बस एक ही सपना है शादी का. उसकी मुलाक़ात कथा (कियारा) से होती है. वह उसे दिल दे बैठता है, लेकिन कथा किसी और से प्यार करती है. कहानी आगे बढ़ती है, कथा आत्महत्या करने की कोशिश करती है, लेकिन सत्तू उसे बचा लेता है. इससे प्रभावित होकर कथा की मर्जी के खिलाफ उसके पिता सत्तू की शादी अपनी बेटी से करवा देते हैं, लेकिन शादी के बाद सबकुछ ठीक नहीं होता है, क्या है वह, क्या सत्तू और कथा की दूरियां मिटेगी. इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in