shah rukh khan reveals he loves to play gulli danda lattoo see interesting questions of asksrk session on twitter slt

यह सब तब शुरू हुआ, जब ट्विटर यूजर नितेश शर्मा ने शाहरुख खान से पूछा, “#AskSRK सर क्या आपने बचपन में कभी कंचे यानी मार्बल खेली है?” इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, “बहुत खेला है…इसे प्यार करते थे और लट्टू भी… गुल्ली डंडा मेरा पसंदीदा था.” यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिये. एक यूजर ने लिखा, ’90 के दशक में बच्चों का सबसे पसंदीदा खेल होता था गुल्ली डंडा…किंग खान ने भी इसे खेला है, आज की ब्रेकिंग न्यूज’. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यह सच है, गुल्ली डंडा हर 90 के दशक के बच्चों का पसंदीदा खेल था”.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in