रायपुर/देवभोग: सहकारी संस्थाए जिला गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी की पुनर्गठन योजना 2019 जारी की गयी है।उपदर्शित नवीन सोसायटी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समीति मर्यादित सीनापाली का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसकी विधिवत शुभारंभ आज बुधवार 26 नवम्बर को सीनापाली मे किया गया है, इससे पुर्व यहां के किसान ढोढर्रा में धान बेचने जाते थे।
सहकारी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल किसान के दुख दर्द को अच्छी तरह समझ रहे है, और जनता से जो वादा किये है उन सभी वायदों को निभा रहे है यह कांग्रेस कि सरकार गांव गरीब किसान की है, जो लगातार किसान हित मे निर्णय लेकर विकास कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा सीनापाली मे नवीन धान उपार्जन केन्द्र बनने से समस्त किसान को बधाई दी उन्होने कहा गौधन योजना, राजीव गांधी किसान योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, योजना से आम जनता को लाभ मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि विधानसभा विन्द्रानवागढ़ के पुर्व कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस आदिवासी के महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि कोरोना काल मे भी हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किसानों मजदुरों को जरा भी तकलीफ नही होने दिया। ढोढर्रा समीति के प्रबंधक टंकधर साहू ने कहा कि इस उपार्जन केन्द्र मे सीनापाली, कैंटपदर, बाड़ीगांव, मुरागुड़ा, खजुरपदर, के पंजीकृत किसान बेचने का लाभ पायेगें। उन्होने बताया कि सीनापाली 1006 किसान जिसकी रकबा 1725 हेक्टर है जो धान बेच पायेगें प्राथमिक कृषि साख सहकारी नवीन समिति है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाव सिंह साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, विशिष्ट अतिथि जनक राम ध्रुव महामंत्री, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस कमेटी, महेश्वर कोमर्रा पुर्व ब्लाक अध्यक्ष, श्यामलाल सोनी पुर्व ब्लाक अध्यक्ष, सुखचंद बेसरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवभोग, तपेश्वर ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर, भागीरथी सिन्हा जिला कांग्रेस मिडीया प्रभारी, दुर्गा चरण अवस्थी,सुधीर अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, सोदर राम कश्यप ब्लाक उपाध्यक्ष, जयशन नागेश युकां महासचिव प्रदेश कांग्रेस ,देवेन्द सोनी पुर्व सरपंच बाड़ी गांव भूपेन्द्र कुमार माझी संयुक्त सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी, गरियाबंद दुर्गा चरण अवस्थी उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, अरुण कुमार मिश्रा महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी, गरियाबंद, श्याम कुमार कश्यप सनंदो धुर्वा, प्रेम नागेश ,रामबाई नेताम, ललीत कुमार नेताम निरंजन नेताम रथोराम नागेश सरपंच कैंटपदर, शंकर सोनी हरिशचंद नागेश आदि किसान उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation