Rajasthan: सीकर के पास आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी. फतेहपुर सदर थाने के अधिकारी ने बताया कि, यह हादसा सालासर-फतेहपुर मार्ग पर सुबह लगभग 5 बजे हुआ, जिसमें एक कार सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई. अधिकारी के मुताबिक, हादसे में कार में सवार पुलिस कांस्टेबल रेवंतराम और तीन अन्य युवकों-तेजाराम, शाहरुख और रियाज की मौत हो गई. ये चारों जोधपुर जिले के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को वहां से निकाला. अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.