स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी 20 साल आगे बढ़ने वाली है. आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा लीप लेने के बाद शो में नजर नहीं आएंगे. हर दिन नये अपडेट्स आ रहे है और अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस स्नेहा भावसार शो को अलविदा कह रही है. स्नेहा शो में करिश्मा चव्हाण का किरदार निभाती है. वहीं दूसरी तरफ बड़ी सवी का रोल कौन निभाएंगी, इसपर भी चर्चा तेज है.
स्नेहा भावसार ने गुम है किसी के प्यार में’ को कहा अलविदा
करिश्मा चव्हाण यानी स्नेहा भावसार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक शुरूआत से जुड़ी हुई है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, स्नेहा ने शो छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए कहा, शो छोड़ने का मेरा फैसला हाल ही में नहीं लिया गया था. मैं बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी क्योंकि मैं कुछ नया करना चाहती थी.
स्नेहा भावसार ने कही ये बात
स्नेहा भावसार ने ये बात को क्लियर किया कि वो किसी नये प्रोजेक्ट की वजह से शो नहीं छोड़ रही है, बल्कि वो कुछ नया करना चाहती है. एक्ट्रेस ने कहा, जब लीप आया को मेरे क्रिएटिव डायरेक्टर ने मुझसे यह निर्णय लेने के लिए कहा कि मैं ये किरदार जारी रखना चाहती हूं या नहीं. फिर मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया. बता दें कि शो में वो मोहित चव्हाण की पत्नी के रोल में नजर आती थी.
कौन बनेगी नयी सवी?
वहीं, ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी 20 साल बाद क्या होगी, ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट है. कहानी में दिखाया जाएगा कि सवी बड़ी हो जाएगी, और ये किरदार कौन निभाएगा, इसे लेकर चर्चा तेज है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सवी के रोल के लिए उल्का गुप्ता का नाम लिया जा रहा है. उल्का पिछली बार बन्नी चाऊ होम डिलीवरी में बन्नी का किरदार निभाते दिखी थी. हालांकि इसपर मेकर्स की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है.