New Film: ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के लिये लखनऊ पहुंचे विक्की-सारा, हनुमान सेतु मंदिर में माथा टेका

लखनऊ: फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के प्रमोशन के लिये विक्की कौशल और सारा अली खान मंगलवार को लखनऊ पहुंचे. फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लखनऊ पहुंचे विक्की और सारा ने यहां की संस्कृति और सभ्यता को नज़दीक से देखा. उन्होंने गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमान सेतु मंदिर में माथा टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की.

संयुक्त परिवार की कहानी है ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’

सारा अली खान ने कहा, ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ भारत में रहने वाले हर एक संयुक्त परिवार की कहानी है, जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है. इस फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है. जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी. यह सिर्फ एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर शहर की कहानी है, यह भारत की कहानी है.”

हमारे देश में हर परिवार अलग लेकिन संस्कार, तकलीफें दु:ख एक

विक्की कौशल ने कहा, “हमारे देश की सबसे खूबसूरत बात यह है कि हर परिवार अलग है, लेकिन हर परिवार के संस्कार, दुःख और तकलीफें एक ही हैं. यही कारण है कि हम सभी एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ पाते हैं. भारत ही इकलौता देश है, जिसमें कई विविधताएं होने के बावजूद लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.”

हर परिवार की कहानी पर बनी है फिल्म

विक्की ने कहा कि “कई बार हमारी जॉइंट फैमिलीज़ में तनाव भरे ऐसे क्षण आते हैं, जिसके बाद हमें लगता है कि यह गलत हो रहा है. यह नहीं होना चाहिए. लेकिन फिल्म देखने के बाद आपको यह लगेगा कि ये पल भी हमारे ही जीवन का हिस्सा है और कई बार तनाव का होना भी अच्छा होता है.

2 जून को होगी रिलीज

‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को जियो स्टूडियोज़ और दिनेश विजान ने प्रस्तुत किया है. मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई यह फिल्म दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और लक्ष्मण उटेकर, मैत्रेय बाजपेई और रमिज़ खान द्वारा लिखित है. विक्की कौशल और सारा अली खान के नेतृत्व वाली फैमिली एंटरटेनर 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in