दिल्ली: गैंगवार से लहूलुहान होने वाला तिहाड़ जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. तिहाड़ जेल में एक और कैदी ने खुदकुशी कर ली है. आपको बताएं कि, तिहाड़ जेल में पांच दिनों में दूसरी खुदकुशी की घटना है. मृत कैदी की पहचान इमरान उर्फ राजा है. वह मॉडल टाउन थाने में दर्ज डकैती के मामले में गिरफ्तार हुआ था. वह फरवरी से जेल संख्या चार में बंद था.
तिहाड़ जेल संख्या चार में बंद एक विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार सुबह फांसी लगा खुदकुशी कर ली. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कैदी ने शौचालय में फंदा लगाकर जान दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
शुक्रवार सुबह 11.53 बजे एक कैदी ने उसे शौचालय में फंदे से लटकते देखा. उसे तुरंत जेल के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिरासत में मौत का मामला होने के कारण घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. जेल में इस महीने आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. इसके पहले तिहाड़ जेल संख्या नौ में जावेद नाम के कैदी ने 22 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस कैदी ने भी शौचालय में खुदकुशी की थी.