MP Election 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. अब उसकी नजर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव पर टिक गयी है. खासकर पार्टी मध्य प्रदेश में अपनी पैनी नजर बनाये हुए है और जनता के बीच जाकर वादों की झड़ी लगा रही है. इस क्रम में कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक वीडियो है जिसमें कांग्रेस नेता कमलनाथ नजर आ रहे हैं और वो बिजली के बिल में कटौती की बात करते दिख रहे हैं.