mandakini blushes as kapil sharma says ram teri ganga maili ke baad har mard ke wallet mai unki photo rehti hi thi video slt

कपिल ने कहा, ‘मंदाकिनी को हर कोई जानता है, उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ आने के बाद हर कोई उनसे प्यार करने लगा था. विवाहित पुरुष जो उनके पोस्टर को दीवार पर लगाने से डरते थे, वह अपनी पत्नी की तस्वीरों के पीछे उनकी तस्वीर अपने बटुए में छिपा कर रखते थे. उनकी पत्नियां पूछतीं, ‘एक नई हीरोइन आई है, मंदाकिनी, क्या तुमने देखा है?’ पुरुष झूठ बोलते और कहते कि उन्होंने नहीं देखा. हालांकि जब उनके वॉलेट की तलाशी होती थी, तब मंदाकिनी की फोटोज मिलती थी और उनका झूठ पकड़ा जाता था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in