कपिल ने कहा, ‘मंदाकिनी को हर कोई जानता है, उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ आने के बाद हर कोई उनसे प्यार करने लगा था. विवाहित पुरुष जो उनके पोस्टर को दीवार पर लगाने से डरते थे, वह अपनी पत्नी की तस्वीरों के पीछे उनकी तस्वीर अपने बटुए में छिपा कर रखते थे. उनकी पत्नियां पूछतीं, ‘एक नई हीरोइन आई है, मंदाकिनी, क्या तुमने देखा है?’ पुरुष झूठ बोलते और कहते कि उन्होंने नहीं देखा. हालांकि जब उनके वॉलेट की तलाशी होती थी, तब मंदाकिनी की फोटोज मिलती थी और उनका झूठ पकड़ा जाता था.