देवरिया (अशुतोष यादव): माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जे0पी0यादव के मार्गदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के साथ दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में प्री-ट्राॅयल बैठक आहूत की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने जनपद के समस्त विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि अभी से लोक अदालत हेतु मामलों को चिन्हित करने की आवश्यकता हैं ताकि दिनांक 21.05.23 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 21.05.2023 दिन रविवार को आयोजित किया जाना हैं जिसमें अन्य वादों के अलावा विशेषतः विशिष्ठ विषय-अपराधिक शमनीय वाद, 138 धारा पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, विद्युत एवं जल, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस में वेतन एवं भत्ते सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यायादेश विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि के लम्बित मामलें एवं प्री-लिटिगेशन विवादों का भी निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से बाट माप, उपसंभागीय अधिकारी, विद्युत, आबकारी, दिव्यांग, स्वास्थ्य, सूचना, श्रम, समाज कल्याण, टेलीफोन, परिवीक्षा, पंचायत, जल निगम, इत्यादि विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।