युवा दिवस के अवसर पर नगर के बजरंग चौक हनुमान मंदिर बस स्टैंड के पास रंगोली सजाकर स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना किया
देवभोग: दवभोग नगर मंत्री विवेकानंद यादव ने कहा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद के विचारो को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है,तथा अभाविप जैसे राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े और देश हित में कार्य करें ,उक्त कार्यक्रम में अभाविप देवभोग कलामंच प्रमुख सुशील सोनवानी द्वारा बनाया गया स्वामी विवेकानंद का रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा, इस कार्यक्रम में अभाविप नगर मंत्री विवेकानंद यादव, सहमंत्री मुकेशचंद्र नायक , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक यादव एवं इकाई कार्यकाणी सदस्य आकांक्षा जायसवाल , तेजेश बीसी, योगेश निधि , खिलेंद्र सिन्हा , जीतेश सिन्हा, विशाल बघेल, भागवत बघेल, भावेश , कुंज पटेल, कैलाश यादव, आयुष पात्र , अविनाश ठाकुर आदि एवं विश्व हिंदू परिषद से गौरीशंकर कश्यप एवं नगर से आए बजरंग साहू सहित सैकड़ों कार्यकताओं ने शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन