जिला के सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं अन्य पदाधकारियों का करवाया शपथ ग्रहण एवं नियुक्ति पत्र का वितरण
सुशील यादव बने मगधा यादव समाज, देवभोग ब्लाक के अध्यक्ष
मगधा यादव समाज के नव निर्वाचित पदाअधिकारियों ने लिया शपथ ग्रहण
गरियाबंद: शिशु मंदिर गरियाबंद में मगधा यादव समाज ने सर्व प्रथम इष्ट देवता श्री कृष्ण भगवान एवं सरस्वती माता की पूजा अर्चना करते हुए जिले भर के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं ब्लाक अध्यक्ष एवं अन्य पदाधकारियों का सम्मान एवं शपथ ग्रहण करवाया एवं नियुक्ति पत्र वितरण किया । पुष्प माला एवं गुलाल से स्वागत करके शुभकामनाएं एवं बधाई दी। नव निर्वाचित मग्धा यादव समाज ब्लाक अध्यक्ष देवभोग से श्री सुशील यादव ,मैनपुर ब्लाक कोंदाडोगर परिक्षेत्र से श्री खुरदेश्वर यादव, छुरा ब्लाक से नेमीचंद यादव , गरियाबंद ब्लाक से श्री बजरंग यादव, मैनपुर ब्लाक से गजेन्द्र यादव,एवं समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया शपथ एवं समाज को एकजुट करके समाज को मजबूती करने का लिया संकल्प एवं समाज के वरिष्ठ समाज सेवियो एवं जिला पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
जिला अध्यक्ष श्री रीखिराम यादव एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुंजल राम यादव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को दिया नियुक्ति प्रमाण पत्र अपने हाथो से और सभी पदाधिकारियों को शुभकामनएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुंजल राम यादव , चारगढ़ संपादक श्री हलधर यादव, चारगढ़ आडिटर श्री केसरी खरसेल,सह संपादक श्री जयकुमार यादव, श्री कार्तिक राम यादव , श्री पदूनाथ यादव,श्री योगेन्द्र यादव,श्री बसंत यादव,श्री उत्तर यादव , श्री भीखम यादव,श्री भुवन लाल यादव, परमेश्वर यादव, एवं जिला पदाधिकारी एवं चारगढ़ पदाधिकारियों एवं महिला पदाधिकारियों एवं माता बहिने सैकड़ों समाज सेवी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन