Weather Forecast LIVE: मैदानी इलाकों में गिरा पारा, यहां चक्रवाती तूफान मैंडूस का खतरा, जानें मौसम का हाल

55-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी

चक्रवात मांडूस तट को पार कर गया है और गहरे अवसाद में है. इसकी ताकत कमजोर हो रही है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक घटकर 30-40 कि.मी. प्रति घंटे हो जाएंगी.

यहां भारी बारिश की संभावना

चक्रवात मैंडूस के आज पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच गहरे दबाव के रूप में लैंडफॉल करने के आसार हैं. इस कारण से तमिलनाडु के तटीय जिलों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में ठंड का असर धीरे-धीरे नजर आने लगा है. हालांकि अभी भी उतनी ठंड नहीं कि लोग उससे परेशान हों, जितनी आमतौर पर दिसंबर के महीने में ठंड लोगों को सताती है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

मध्यप्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के वेदर के संबंध में जो जानकारी दी है उसके अनुसार अभी सूबे में दिन का पारा 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह के दौरान रात का पारा तो ज्यादा नहीं गिरेगा, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कई दिनों से जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों से आगे बढ़ने की संभावना है जिससे अगले तीन से चार दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है.

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड लगाार बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में पारा लगातार गिरता नजर आ रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चक्रवाती तूफान मैंडूस का खतरा

चेन्नई क्षेत्रीय मौसम केंद्र की ओर से जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) ने ममल्लापुरम के करीब तट को पार कर लिया है और मामल्लापुरम के उत्तर-पश्चिम में, चेन्नई से लगभग 30 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 12.7 ° N / 80.1 ° E के पास केंद्रित हो चुका है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in